

आईटी पार्क से लूट पार्क तक का सफर: धामी सरकार का “डबल दलाली” मापदंड — पवन खेड़ा
देहरादून/नई दिल्ली 11 अक्टूबर 2025 उत्तराखंड की सत्ताधारी डबल इंजन सरकार पर कांग्रेस ने आज एक और सबसे गंभीर और सीधा आरोप लगाया है, जिसके केंद्र में देहरादून का बहुप्रतीक्षित आईटी पार्क है, जिसे राज्य के युवाओं के तकनीकी भविष्य और रोजगार की नींव के रूप में स्थापित किया गया था। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा