पटना (बिहार):
बिहार कांग्रेस ने आज जेडीयू-बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला और साफ कहा कि अब जनता ‘वोट चोरी’ करने वालों को बख्शने वाली नहीं है। आगामी कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की विस्तारित बैठक 24 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक सदाकत आश्रम में आयोजित होगी, जहाँ से बिहार कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ने का ऐलान किया है।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सदाकत आश्रम का इतिहास बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है। यह वही धरती है जहाँ से महात्मा गांधी ने चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी। आज़ादी की लड़ाई में इस स्थल की ऐतिहासिक भूमिका रही है। उन्होंने कहा, “देश को आज़ादी के बाद संविधान मिला, लेकिन आज बीजेपी उसी संविधान को कमजोर करने और खत्म करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस उसकी रक्षा करते हुए आगे भी लोकतंत्र की आवाज़ बनेगी। हम बिहार में वोट चोरों की साजिश को कभी सफल नहीं होने देंगे।”
वहीं, कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेता शकील खान ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर बिहार की जनता को सिर्फ लूटा है। उन्होंने कहा, “अगर हमें इस लूटतंत्र से बाहर निकलना है, तो हमें एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। यही वजह है कि आज बिहार के बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर एक ही नारा है – ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’।”
बिहार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने बताया कि 24 सितंबर को होने वाली CWC की विस्तारित बैठक सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे भारत से जुड़े अहम मुद्दों पर केंद्रित होगी। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी 11 साल से सत्ता में हैं, लेकिन बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ता अपराध, नाकाम विदेश नीति और महिलाओं पर अत्याचार जैसे गंभीर मुद्दों को सुलझाने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। वे जनता के मुद्दों को हल करने की बजाय सिर्फ ‘वोट चोरी’ में लगे रहते हैं। मगर अब जनता समझ चुकी है और यही कारण है कि सड़कों से लेकर गाँव-गाँव तक ‘वोट चोर – गद्दी छोड़’ का नारा गूंज रहा है।”
सदाकत आश्रम में होने वाली बैठक से कांग्रेस बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को सीधी चुनौती देने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बैठक में लिए जाने वाले प्रस्ताव सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देशभर में विपक्ष की एकजुटता और जनता की आवाज़ को और मजबूत करेंगे।