कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी आज (14 अक्टूबर) शाम को चंडीगढ़ पहुंचेंगे। वे यहां दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के निवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे और अपनी संवेदनाएं प्रकट करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी शाम 5:15 बजे वाई. पूरन कुमार के आवास पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे और उनके योगदान को याद करेंगे।
वाई. पूरन कुमार, हरियाणा कैडर के एक वरिष्ठ और लोकप्रिय पुलिस अधिकारी थे, जिनकी हालिया आत्महत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था। समाज और पुलिस व्यवस्था में न्याय, संवेदना और ईमानदारी के लिए जाने जाने वाले वाई. पूरन कुमार को लेकर कई सवाल अब भी उठ रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी ने पहले ही इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। राहुल गांधी का यह दौरा न केवल संवेदना व्यक्त करने का प्रतीक है, बल्कि सिस्टम में मौजूद दबावों और अन्याय के खिलाफ एक नैतिक संदेश भी माना जा रहा है।