Home » Crime » बोकारो में बड़ी कामयाबी: 5 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी मुठभेड़ में ढेर

बोकारो में बड़ी कामयाबी: 5 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी मुठभेड़ में ढेर

Facebook
WhatsApp
X
Telegram

बोकारो, झारखंड

17 जुलाई 2025

राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में आतंक का पर्याय बने कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। मंगलवार सुबह बोकारो जिले के लालपनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलियोटेरा वन क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली।

मांझी झारखंड-बिहार जोन का सब-जोनल नक्सल कमांडर था और उस पर झारखंड सरकार ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके नाम से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। सीआरपीएफ ने बताया कि उन्हें मांझी के वन क्षेत्र में छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद त्वरित एक्शन लेते हुए पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके को घेर लिया और मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया गया।

मांझी कई हिंसक वारदातों, सुरक्षाबलों पर हमलों और वसूली जैसे संगीन मामलों में वांछित था। उसकी मौत को नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सुरक्षा बलों ने मौके से हथियार और नक्सली दस्तावेज भी बरामद किए हैं। बोकारो के एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाली की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *