लखनऊ 3 अक्टूबर 2025
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आज भारत दुनिया के सबसे बड़े क़र्ज़दार देशों में गिना जा रहा है, और यह ख़िताब किसी भी मुल्क के लिए शर्मनाक है। उन्होंने तंज़ करते हुए कहा, “तुम्हारी हाथ की तंगी ख़बर बन जाए, हुक़्मरान इतना भी उधार अच्छा नहीं।”
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरकार ने किसानों, कारीगरों, कारोबारियों, दुकानदारों, कारख़ानों और हुनरमंदों का ध्यान रखा होता और बड़ी कंपनियों से कमीशन व चंदा लेने का भ्रष्टाचार न किया होता तो आज हालात अलग होते। उनका कहना था कि आज की हालत यह है कि लेने वाला हाथ बढ़ गया है और देने वाला हाथ सिकुड़ गया है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लगातार बढ़ते कर्ज़ और भ्रष्टाचार ने देश की आर्थिक रीढ़ तोड़ दी है। जब तक नीतियाँ केवल पूंजीपतियों के हित में बनती रहेंगी और आम जनता की ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ किया जाएगा, तब तक भारत उधार के जाल में फँसा रहेगा।
अखिलेश यादव का साफ संदेश था, “बीजेपी जाए तो अर्थव्यवस्था सुधर जाए!”