नई दिल्ली 19 सितंबर 2025
दिल्ली की सियासत में बहस का नया मोड़ सामने आया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की चुनौती को खुले तौर पर स्वीकार कर लिया है। रेखा गुप्ता ने कहा था कि पिछली सरकार और मौजूदा बीजेपी सरकार के कामकाज की तुलना बहस के जरिए होनी चाहिए।
सौरभ भारद्वाज का सीधा जवाब
सौरभ भारद्वाज ने कहा— “आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने चुनौती दी है कि पिछली सरकार आकर उनसे बात करे कि पिछली सरकार के 10 साल में क्या काम हुआ है और BJP सरकार ने 8 महीने में क्या काम किया है। हम उनकी चुनौती को स्वीकार करते हैं।”
बहस की जगह और समय तय करने की मांग
AAP नेता ने साफ कहा कि अब गेंद बीजेपी के पाले में है। “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जगह और स्थान और समय बताएं हम बहस के लिए तैयार हैं।” भारद्वाज ने आगे जोड़ा कि बहस से पीछे हटना बीजेपी की आदत रही है, लेकिन इस बार जनता सब देख रही है।
भाजपा पर तंज
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “रेखा गुप्ता से यही विनती है कि वो चुनौती देकर भाग न जाएं। बहस से भागना बीजेपी नेताओं की आदत है, लेकिन इस बार हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में हैं।”