हैदराबाद- 28 जुलाई 2025, हैदराबाद पुलिस ने एक बड़े अवैध सरोगेसी और नवजात बच्चों की खरीद-बिक्री रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस गोरखधंधे को एक मशहूर IVF क्लिनिक की आड़ में अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें यूनिवर्सल सृष्टि फर्टिलिटी सेंटर की प्रमुख अथलुरी नम्रता उर्फ पाचिपला नम्रता (64) भी शामिल हैं।
उक्त क्लिनिक हैदराबाद और आंध्र प्रदेश में कई वर्षों से संचालित हो रहा था। डीसीपी (नॉर्थ) एस. रश्मि पेरुमल ने बताया कि आरोपियों ने बिना किसी वैधानिक अनुमति के अवैध सरोगेसी का नेटवर्क खड़ा किया था, जिसमें महिलाओं को लालच देकर सरोगेट मदर बनाया जाता और फिर नवजात बच्चों को ऊंची कीमतों पर बेचा जाता था।
इस ऑपरेशन के खुलासे के बाद चिकित्सा नैतिकता और महिला एवं बाल अधिकारों पर गहरे सवाल उठे हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की तह में जाकर और गिरफ्तारी की तैयारी में है। मामले की जांच जारी है।