वाशिंगटन 21 सितंबर 2025
अमेरिका में H-1B वीजा को लेकर उठे विवाद पर व्हाइट हाउस ने बड़ी स्पष्टता दी है। हाल ही में प्रस्तावित $100,000 फीस को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही थीं। लेकिन अब आधिकारिक रूप से साफ किया गया है कि यह भारी-भरकम फीस केवल नए H-1B वीजा आवेदनों पर लागू होगी।
व्हाइट हाउस ने स्पष्ट कहा है कि मौजूदा वीजा धारकों या जिनके वीजा नवीनीकरण (renewal) होने हैं, उन पर यह नियम लागू नहीं होगा। इसका सीधा मतलब है कि जो भारतीय और दूसरे विदेशी पेशेवर पहले से अमेरिका में H-1B पर काम कर रहे हैं, उन्हें किसी तरह का अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।
एक और अहम बिंदु यह है कि यह वार्षिक फीस नहीं होगी। यानी मौजूदा धारकों को हर साल यह शुल्क नहीं देना होगा। यह केवल एक बार की फीस (one-time fee) है, जो सिर्फ नए आवेदन (new petitions) के समय जमा करनी होगी।
व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि वर्तमान H-1B धारकों की यात्रा और वापसी (travel & re-entry) पर कोई रोक या अतिरिक्त शुल्क लागू नहीं होगा। वे सुरक्षित रूप से अपने देश जाकर वापस अमेरिका लौट सकते हैं।
इस फैसले से भारतीय आईटी सेक्टर और वहां काम कर रहे लाखों पेशेवरों ने राहत की सांस ली है। भारत सरकार ने भी स्थिति पर नज़र रखी हुई है और इसे लेकर अमेरिका से संवाद बनाए हुए है।