मेरठ, उत्तर प्रदेश
18 जुलाई 2025
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में तीन तलाक के बाद एक महिला की दूसरी शादी को लेकर नया विवाद सामने आया है। रशीदनगर निवासी रूबीना ने अपने पूर्व पति नदीम और उसके साथी वसीम के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
19 साल पुराना रिश्ता टूटा, कोर्ट में मिला तीन तलाक
रूबीना की शादी करीब 19 साल पहले तारापुरी निवासी नदीम से हुई थी। दोनों की दो बेटियां — महक और लायबा — हैं। दो महीने पहले पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया। डेढ़ महीने पहले कोर्ट में नदीम ने रूबीना को तीन तलाक दे दिया।
बेटियों ने छोड़ा साथ, मां पर लगाया आरोप
तलाक के बाद बेटियां पहले मां के साथ रहने लगीं, लेकिन कुछ समय बाद झगड़े के चलते वे पिता के पास लौट गईं। रूबीना ने आरोप लगाया है कि उसकी बड़ी बेटी महक एक युवती से प्रेम संबंध में है और उससे विवाह करना चाहती है। यही बात दोनों के बीच तनाव की एक बड़ी वजह बनी।
अब्बास से दूसरी शादी पर भड़का पूर्व पति
रूबीना ने बताया कि बेटियों के चले जाने के बाद उन्होंने अब्बास नामक युवक से दोबारा विवाह करने का फैसला किया। जब इस बात की भनक पूर्व पति नदीम को लगी, तो वह आगबबूला हो गया। आरोप है कि नदीम ने अपने दोस्त वसीम के साथ मिलकर रूबीना को जान से मारने की धमकी दी। महिला का कहना है कि बीते चार दिनों से लगातार धमकियां मिल रही हैं।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
लिसाड़ी गेट थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि रूबीना की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला न केवल महिला अधिकारों और घरेलू हिंसा के सवाल खड़े करता है, बल्कि तीन तलाक के बाद महिला के पुनर्विवाह और सामाजिक स्वीकार्यता को लेकर भी गहरी चिंता पैदा करता है।