Home » National » राघोपुर से तेजस्वी यादव का धूमधाम से नामांकन — समर्थकों का सैलाब, नारे गूंजे ‘तेजस्वी आएंगे, बदलाव लाएंगे’

राघोपुर से तेजस्वी यादव का धूमधाम से नामांकन — समर्थकों का सैलाब, नारे गूंजे ‘तेजस्वी आएंगे, बदलाव लाएंगे’

Facebook
WhatsApp
X
Telegram

पटना/राघोपुर 16 अक्टूबर 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की हलचल तेज हो गई है, और इसी कड़ी में आज राघोपुर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भव्य रोड शो के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। पूरे इलाके में जश्न जैसा माहौल रहा — ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और नारेबाजी के बीच तेजस्वी ने अपने समर्थकों का अभिवादन करते हुए कहा, “राघोपुर मेरी कर्मभूमि है, यहां का हर आदमी मेरा परिवार है।”

नामांकन के दौरान तेजस्वी के साथ RJD के कई वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। समर्थक हाथों में लाल झंडे और पोस्टर लिए “तेजस्वी तेरे नाम से क्रांति आएगी बिहार में” जैसे नारे लगाते नजर आए। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि तेजस्वी का यह नामांकन सिर्फ चुनावी औपचारिकता नहीं, बल्कि 2025 की रणनीति की एक शक्तिशाली शुरुआत है। 

राघोपुर सीट हमेशा से लालू परिवार का गढ़ रही है। तेजस्वी यादव यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं और अब तीसरी बार मैदान में हैं। इस बार उनके सामने BJP और JDU दोनों के गठजोड़ से सशक्त चुनौती होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन राघोपुर की जनता में अब भी RJD के लिए गहरा लगाव दिख रहा है।

राजनीतिक समीकरणों और जनभावनाओं के बीच, तेजस्वी यादव का यह नामांकन बिहार चुनाव 2025 की सबसे चर्चित शुरुआत बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *