नई दिल्ली, 13 सितंबर 2025
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL 2025 की टियर-1 परीक्षा को कई केंद्रों पर रद्द करने का फैसला लिया है। परीक्षा के पहले ही दिन दिल्ली, गुरुग्राम और जम्मू सहित कई जगहों पर तकनीकी खामियों और अव्यवस्था की शिकायतें सामने आईं। आयोग ने कहा है कि प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए नई तिथियाँ तय कर दी गई हैं और उम्मीदवारों को घबराने की जरूरत नहीं है।
किन-किन केंद्रों पर परीक्षा हुई रद्द?
दिल्ली: भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में पूरी परीक्षा रद्द की गई।
गुरुग्राम: एमएम पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4 में पहली शिफ्ट की परीक्षा बीच में ही रोकनी पड़ी।
जम्मू: डिजिटल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में सर्वर और तकनीकी गड़बड़ी के कारण परीक्षा स्थगित हुई।
अन्य राज्य: झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के कुछ केंद्रों से भी गड़बड़ी की खबरें आई हैं।
SSC का बयान और नई तिथियाँ
SSC ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पूरी तरह रद्द नहीं की गई है, बल्कि केवल उन केंद्रों और शिफ्टों में परीक्षा स्थगित हुई है जहाँ तकनीकी खामियाँ सामने आईं। आयोग ने घोषणा की है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रभावित परीक्षाएँ अब 24, 25 और 26 सितंबर 2025 को कराई जाएंगी। जम्मू सहित अन्य स्थानों के लिए भी 26 सितंबर को नई तिथि तय की गई है। उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे लगातार SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) देखते रहें।
उम्मीदवारों की मुश्किलें और नाराज़गी
कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्था को लेकर नाराज़गी जताई। छात्रों के मुताबिक, कंप्यूटर काम नहीं कर रहे थे, सर्वर बार-बार डाउन हो रहा था और कई जगहों पर सीट अलॉटमेंट में गड़बड़ियाँ सामने आईं। गुरुग्राम में तो कुछ छात्रों ने परीक्षा स्थगित होने के बाद विरोध भी दर्ज कराया।
SSC CGL जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में तकनीकी खामियों के कारण बार-बार रुकावट आना छात्रों के लिए मानसिक दबाव और तैयारी में असुविधा का कारण बनता है। हालांकि, नई तिथियों के ऐलान से प्रभावित अभ्यर्थियों को राहत मिली है। आयोग पर अब यह जिम्मेदारी है कि आगामी परीक्षाएँ बिना किसी बाधा और पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित हों।