नई दिल्ली 16 सितम्बर 2025
वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष ने उन सभी न्यूज़ एंकरों पर सीधा हमला बोला है जो दिन-रात सत्ता की चापलूसी करते हुए खुद को पत्रकार कहते हैं। उन्होंने दो-टूक शब्दों में कहा, “ये दलाल पत्रकार असल में सामाजिक अपराधी हैं। ये लोग लोकतंत्र और समाज दोनों के खिलाफ अपराध कर रहे हैं।”
आशुतोष ने कहा कि बीजेपी का तथाकथित राष्ट्रवाद केवल दिखावा है। उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में 88,792 घुसपैठियों को वापस भेजा गया था, जबकि मोदी सरकार के पूरे कार्यकाल में केवल 3,518 को ही देश से बाहर किया गया। सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “क्या यही है बीजेपी का राष्ट्रवाद? हकीकत से कोई लेना-देना नहीं, सिर्फ चुनावी जुमलेबाज़ी।”
आशुतोष ने आरोप लगाया कि बीजेपी और उसके समर्थक एंकरों के लिए “घुसपैठिया” मुद्दा केवल चुनावी मोहरा है, जिसका इस्तेमाल हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि धीरे-धीरे जनता का भरोसा इन एंकरों और सत्ता दोनों से उठता जा रहा है।
उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि “आप पहलगाम हमले को रोक नहीं पाए और आज तक उसके दोषियों को पकड़ भी नहीं पाए। पुलवामा हमला किसने किया, इसका सच भी आप जनता को आज तक नहीं बता पाए।”
आशुतोष ने बेहद तल्ख अंदाज़ में कहा, “ये सारे एंकर जो सुबह से शाम तक सत्ता का गान करते हैं, ये पत्रकार नहीं दलाल हैं। ऐसे दलाल लोकतंत्र के दुश्मन और समाज के अपराधी हैं। असली पत्रकारिता करने वाले बहुत कम रह गए हैं, और उनकी आवाज़ को दबाने की सुनियोजित कोशिश हो रही है।” आशुतोष का यह बयान न सिर्फ दलाल पत्रकारों की पोल खोलता है, बल्कि भारतीय मीडिया की गिरती साख और लोकतंत्र में उसके खतरे की ओर भी इशारा करता है।
#ABCNationalNews #NationalNews #BreakingNews #LatestNews #IndiaNews #DailyNews #TopHeadlines #PoliticalNews #CurrentAffairs #EconomyNews #InternationalNews #ViralNews #NewsAnalysis #FactCheck #TrustedNews #UnbiasedNews #GroundReporting #StayInformed #NewsThatMatters