Home » Jammu & Kashmir » नजरबंदी की दीवार लांघने गेट पर चढ़े संजय सिंह, फारूक अब्दुल्ला संग हुई चर्चा ने कश्मीर की सियासत गर्माई

नजरबंदी की दीवार लांघने गेट पर चढ़े संजय सिंह, फारूक अब्दुल्ला संग हुई चर्चा ने कश्मीर की सियासत गर्माई

Facebook
WhatsApp
X
Telegram

श्रीनगर में आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला के बीच अनोखी मुलाकात चर्चा में है। घटना तब हुई जब संजय सिंह मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और फारूक अब्दुल्ला से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्हें नजरबंद कर दिया गया।

आप नेताओं का आरोप है कि प्रशासन ने जानबूझकर उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस और मुलाकात को रोका। इसके बावजूद संजय सिंह ने फारूक अब्दुल्ला से बातचीत के लिए अनोखा रास्ता अपनाया और उनके घर के गेट पर चढ़कर संवाद किया। यह तस्वीर और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि उनका मकसद PSA (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत नजरबंद मेहराज मलिक के समर्थन में अपनी आवाज उठाना और कश्मीर के लोगों तक संदेश पहुंचाना था, लेकिन उन्हें रोककर प्रशासन ने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है।

 फारूक अब्दुल्ला ने भी संजय सिंह से संक्षिप्त बातचीत में हालात पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संवाद और मतभेद की अभिव्यक्ति का रास्ता खुला रहना चाहिए।

यह घटना जम्मू-कश्मीर की राजनीति और विपक्षी नेताओं के बीच बढ़ते संवाद पर नए सवाल खड़े कर रही है।

#Srinagar #SanjaySingh #FarooqAbdullah #AAP #MehrajMalik #KashmirPolitics #PSARow #Democracy

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *