नई दिल्ली
26 जुलाई 2025
कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा राहुल गांधी की तुलना संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर से किए जाने पर बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया है। उदित राज ने अपने बयान में कहा कि “OBC समाज को अब सोचना होगा कि राहुल गांधी उनके लिए वही कर रहे हैं, जो कभी अंबेडकर ने किया था।” इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है।
भाजपा प्रवक्ताओं ने इसे “इतिहास का घोर अपमान और वोटबैंक की सस्ती राजनीति” बताया। पार्टी नेताओं का कहना है कि अंबेडकर जी ने करोड़ों शोषितों, वंचितों और दलितों के लिए जो संविधानिक और सामाजिक क्रांति की थी, उसकी तुलना राहुल गांधी की राजनीति से करना ओबीसी समाज की समझ का अपमान है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, “यह बयान दिखाता है कि कांग्रेस आज भी परिवारवाद से ऊपर नहीं उठ सकी है। वह हर ऐतिहासिक शख्सियत को गांधी परिवार से जोड़कर खुद को महान बताने की कोशिश करती है। लेकिन देश की जनता और खासकर ओबीसी समाज जानता है कि असली हितैषी कौन है।”
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान कांग्रेस के ‘जातीय जनगणना’ अभियान को धार देने की कोशिश है, लेकिन यह रणनीति भाजपा के हिंदुत्व और विकास आधारित एजेंडे के सामने टिक पाएगी या नहीं, यह आने वाले समय में साफ होगा।