नई दिल्ली, 19 जुलाई 2025
बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। मामले में आरोपी सोनम रघुवंशी की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सिलोम जेम्स को कोर्ट से जमानत मिल गई है। अदालत ने सुनवाई के दौरान यह माना कि जेम्स की भूमिका अब तक सामने आए तथ्यों के आधार पर हत्या में प्रत्यक्ष नहीं है और पुलिस की जांच पूरी होने तक उन्हें जेल में रखना जरूरी नहीं है।
सिलोम जेम्स पर आरोप था कि उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम को छुपाने, भागने में मदद करने और इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाने में सहयोग दिया। हालांकि बचाव पक्ष ने कोर्ट में यह दलील दी कि सिलोम केवल सोनम के पारिवारिक मित्र हैं और उन्होंने कोई गैरकानूनी सहायता नहीं दी। कोर्ट ने सशर्त जमानत देते हुए निर्देश दिया कि सिलोम जेम्स न तो गवाहों से संपर्क करेंगे, न ही जांच में बाधा डालेंगे और आवश्यकता पड़ने पर जांच एजेंसियों के समक्ष उपस्थित रहेंगे। उन्हें पासपोर्ट जमा करने और दिल्ली से बाहर न जाने का भी आदेश दिया गया है।
राजा रघुवंशी की हत्या का मामला बीते महीनों से सुर्खियों में है। आरोप है कि पारिवारिक और संपत्ति विवाद के चलते सोनम ने हत्या की साजिश रची थी। इस केस में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं, और पुलिस की जांच जारी है। इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी गई है और जांच एजेंसियों का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।