नई दिल्ली, 4 अगस्त 2025 — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को राजधानी दिल्ली में ‘कर्तव्य भवन’ का उद्घाटन करेंगे। यह भवन सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत तैयार हो रहे केंद्रीय सचिवालय परिसर (CCS-3) का पहला हिस्सा है। समारोह में प्रधानमंत्री के साथ वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
साल 2019 में शुरू हुई इस महत्वाकांक्षी परियोजना का मकसद था बिखरे हुए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों को एक संगठित, आधुनिक और ऊर्जा-कुशल प्रशासनिक परिसर में लाना। ‘कर्तव्य भवन’ उसी दिशा में पहला ठोस कदम है। इसमें कुछ प्रमुख मंत्रालयों को स्थानांतरित किए जाने की संभावना है।
सरकार का कहना है कि नए भवन से सरकारी कामकाज की दक्षता बढ़ेगी और लंबे समय से किराये पर चल रहे दफ्तरों का बोझ भी कम होगा। हालांकि इस परियोजना को लेकर शुरुआत से ही विपक्ष और कुछ शहरी योजनाकारों की तरफ से पारदर्शिता, लागत और प्राथमिकता को लेकर सवाल उठते रहे हैं।