नई दिल्ली
19 जुलाई 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में प्रसिद्ध संत स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस आत्मीय भेंट के दौरान प्रधानमंत्री ने महाराज जी के तेजस्वी व्यक्तित्व और आध्यात्मिक ऊर्जा की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने मुलाकात के पश्चात सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा – “आज मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला। उनके व्यक्तित्व में जहां तेज और ओज का वास है, वहीं वाणी में आध्यात्मिकता रची-बसी है। महाराज जी की आत्मीयता, स्नेह और मार्गदर्शन से अभिभूत हूं!”
यह भेंट आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज वर्षों से जनजागरण, सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार और सामाजिक सेवा में सक्रिय हैं। प्रधानमंत्री की यह यात्रा पूर्वी चंपारण में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को और प्रोत्साहित करेगी।
इस मुलाकात को लेकर स्थानीय जनमानस और संत समाज में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखा गया।