नई दिल्ली
17 जुलाई 2025
एअर इंडिया ने बताया है कि उसके सभी बोइंग 787 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच को लॉक करने वाले सिस्टम की जांच पूरी हो चुकी है और इसमें कोई खराबी नहीं पाई गई है। यह जांच डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के निर्देश पर की गई थी।
डीजीसीए ने यह आदेश तब दिया था जब पिछले महीने एक विमान हादसे की शुरुआती जांच में सामने आया था कि उड़ान से पहले फ्यूल कंट्रोल स्विच अचानक बंद हो गए थे। इस दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद सभी एयरलाइंस को अपने बोइंग 787 और 737 विमानों के फ्यूल स्विच लॉकिंग सिस्टम की जांच करने के लिए कहा गया था।
एअर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी इंजीनियरिंग टीम ने सभी 787 विमानों की सावधानीपूर्वक जांच की और फ्यूल स्विच लॉकिंग सिस्टम में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। यह जानकारी पायलटों को भेजे गए एक आंतरिक संदेश में भी दी गई है।