श्रीनगर | 1 अक्टूबर 2025
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर के टीआरसी ग्राउंड में हुई घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जहां राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर पुलिस ने करीब 15 युवाओं को हिरासत में लिया।
यह मामला उस वक्त हुआ जब पुलिस शहीद फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में लाइव बैंड द्वारा राष्ट्रगान बजाया गया। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।
महबूबा मुफ्ती ने कहा, “आज बंदूक की नोक पर लोगों को राष्ट्रगान के लिए खड़ा किया जाता है। लेकिन जब मैं स्कूल में थी, तब हम बच्चे खुद ही राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हो जाते थे। किसी ने हमें बंदूक दिखाकर ऐसा करने पर मजबूर नहीं किया।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस तरह की कार्यवाही कर युवाओं के दिलों में और नफरत भर रही है। “देशभक्ति दिल से आती है, उसे दबाव और डर से पैदा नहीं किया जा सकता,” उन्होंने कहा। यह घटना एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय प्रतीकों और नागरिक स्वतंत्रता के बीच संतुलन पर बहस छेड़ गई है।