मलप्पुरम/नई दिल्ली
18 जुलाई 2025
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने आज केरल के नीलांबुर स्थित अमल कॉलेज ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में एक अत्याधुनिक कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेडिकल कोडिंग, डिजिटल और वित्तीय साक्षरता जैसे आधुनिक और आजीविका-केंद्रित पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान श्री चौधरी ने जन शिक्षण संस्थान (JSS) के 1,800 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित 300 लाभार्थियों को विशेष प्रमाणपत्र प्रदान किए।
जन शिक्षण संस्थान: समुदायों की आशा की किरण
श्री जयंत चौधरी ने कहा, “जन शिक्षण संस्थान केवल कौशल विकास केंद्र नहीं, बल्कि यह समुदायों के लिए आशा की किरण हैं।” उन्होंने मलप्पुरम में आयोजित इस लाभार्थी सम्मेलन और प्रदर्शनी के माध्यम से मंत्रालय की 10वीं वर्षगांठ के सफल आयोजन की सराहना की। इस दौरान यह जानकारी दी गई कि पिछले एक दशक में मलप्पुरम में 50,000 से अधिक लोगों को व्यावसायिक और रोजगार-केंद्रित प्रशिक्षण दिया गया है।
प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि से जुड़ी जनशक्ति
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लघु, सूक्ष्म और ग्रामीण उद्यमों को भारत के आर्थिक विकास की प्रेरक शक्ति बताया है। इसी सोच को मूर्त रूप देने के लिए हम देश के दूरस्थ और पिछड़े इलाकों में कौशल आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से कारीगरों और समुदायों को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।”
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, उद्योग भागीदारों, प्रशिक्षकों, महिला समूहों और युवाओं की बड़ी भागीदारी रही, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिला कि जन शिक्षण संस्थान अब केवल प्रशिक्षण केंद्र नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन के वाहक बन चुके हैं।