नई दिल्ली
17 जुलाई 2025
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के तहत देशभर में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के पहले दो हफ्तों में करीब 1.4 लाख नए बैंक खाते खोले गए हैं। यह अभियान 1 जुलाई से शुरू हुआ है और 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस अवधि में कुल 43,447 शिविरों का आयोजन किया गया ताकि ग्रामीण व शहरी इलाकों में अधिक से अधिक लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई जा सकें।
इस दौरान जन-धन खातों के साथ-साथ तीन प्रमुख जन-सुरक्षा योजनाओं—प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY)—में भी जबरदस्त नामांकन हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, केवल दो हफ्तों में 5.4 लाख से अधिक नए नामांकन इन योजनाओं में दर्ज किए गए, जो सामाजिक सुरक्षा कवरेज को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
सरकार का लक्ष्य इस तीन महीने के विशेष अभियान के अंतर्गत 2.7 लाख ग्राम पंचायतों और नगरीय स्थानीय निकायों को कवर करना है। यह अभियान ‘हर घर बैंकिंग, हर हाथ सुरक्षा’ के विज़न को साकार करने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है। जन-धन योजना की यह ताज़ा प्रगति दर्शाती है कि देश में वित्तीय समावेशन की दिशा में ठोस काम हो रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो अब तक बैंकिंग सुविधाओं से वंचित थे।