Home » National » इंडिगो की दिल्ली-गोवा फ्लाइट की मुंबई में आपात लैंडिंग, इंजन फेल होने से हड़कंप, पायलटों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

इंडिगो की दिल्ली-गोवा फ्लाइट की मुंबई में आपात लैंडिंग, इंजन फेल होने से हड़कंप, पायलटों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Facebook
WhatsApp
X
Telegram

मुंबई, महाराष्ट्र

17 जुलाई 2025

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को उस वक्त आपात स्थिति में मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा, जब उड़ान के दौरान विमान के एक इंजन में खराबी आ गई। यह घटना उस समय हुई जब फ्लाइट हवा में थी और गोवा की ओर बढ़ रही थी।

जैसे ही पायलटों को इंजन की खराबी का संकेत मिला, उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी। पायलटों ने बिना घबराए, पूरी सतर्कता और प्रोफेशनलिज़्म के साथ मुंबई में विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

हालांकि विमान में बैठे यात्रियों के लिए ये पल बेहद डरावने रहे। इंजन में तकनीकी खराबी की खबर से कुछ समय के लिए सभी की सांसें थम-सी गई थीं, लेकिन पायलटों की तेज़ सूझबूझ और कुशल संचालन ने सभी की जान बचा ली। घटना एक बार फिर साबित करती है कि विमान यात्रा में तकनीकी निगरानी, समय पर निर्णय और पायलटों की दक्षता कितनी जरूरी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *