पटना/ नई दिल्ली 18 अक्टूबर 2028
बिहार चुनाव में BJP और RJD-कांग्रेस गठबंधन के बीच अपराधियों को टिकट देने पर भयंकर राजनीतिक टकराव शुरू हो गया है। बीजेपी ने आरजेडी पर खूंखार गैंगस्टर शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर ‘जंगलराज’ वापस लाने की कोशिश करने का सीधा आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ताओं ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन असल में माफियाओं का गठबंधन है, और जनता इसे नकार देगी।
कांग्रेस का मुख्य पलटवार
कांग्रेस ने बीजेपी पर ‘दोहरे चरित्र’ का आरोप लगाते हुए NDA गठबंधन के कई बाहुबली उम्मीदवारों की सूची सामने रख दी। कांग्रेस ने पूछा कि अनंत सिंह, धूमल सिंह और आनंद मोहन के बेटे जैसे अपराधियों को टिकट देने वाली बीजेपी ‘आईना क्यों नहीं देखती?’ उन्होंने कहा कि अपराध की राजनीति दोनों तरफ हो रही है, फर्क सिर्फ नाम का है।
राजनीतिक माहौल
चुनाव का मुद्दा विकास या रोजगार से हटकर ‘कौन ज़्यादा अपराधियों को टिकट दे रहा है’ पर केंद्रित हो गया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर माफिया संरक्षण का आरोप लगा रहे हैं, जिससे बिहार की राजनीति में बारूद की गंध महसूस की जा रही है। जनता के मन में वही पुराना सवाल है: क्या बिहार का लोकतंत्र इस बार सच में बदलेगा?