Home » National » दिव्या मदेरणा: भ्रष्ट अफसरों— “ट्रांसफर लेकर भागोगे मत, हिसाब जरूर होगा”

दिव्या मदेरणा: भ्रष्ट अफसरों— “ट्रांसफर लेकर भागोगे मत, हिसाब जरूर होगा”

Facebook
WhatsApp
X
Telegram

ओसियां से कांग्रेस की तेजतर्रार नेता दिव्या महिपाल मदेरणा ने मंच से ऐसा प्रहार किया कि अफसरशाही और भाजपा दोनों हिल गए। उन्होंने उन अधिकारियों को खुली चुनौती दी जो राजनीतिक दबाव में गलत काम और बंदरबांट कर रहे हैं।

मदेरणा ने चेतावनी देते हुए कहा, “आज जो अधिकारी सत्ता के दबाव में भ्रष्टाचार कर रहे हैं, वे यह भ्रम पाल लें कि ट्रांसफर उन्हें बचा लेगा। याद रखो, जांच और कार्रवाई हर हाल में होगी।”

यहीं नहीं रुकीं दिव्या। उन्होंने भाजपा पर सीधा वार करते हुए कहा कि, “भाजपा अपने राजनीतिक फायदे के लिए प्रशासन को कठपुतली बनाने की कोशिश करती है। अफसर भी समझ लें, भाजपा की सत्ता हमेशा नहीं रहती। जिस दिन जनता हिसाब मांगेगी, उस दिन इन भ्रष्ट गठजोड़ों की पोल पट्टी खुलेगी।”

 उनका आक्रामक तेवर बता रहा था कि अब वे न सिर्फ भ्रष्ट अफसरों बल्कि भाजपा की साजिशों को भी बेनकाब करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

उनका संदेश साफ है— भ्रष्टाचारियों और भाजपा के दबाव में काम करने वालों की अब खैर नहीं।

#DivyaMaderna #Jodhpur #Osian #CongressVsBJP #Corruption

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *