नई दिल्ली। 5 अगस्त 2025
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अमेरिका में 60 महीने की सजा काट रहे चिराग तोमर और उसके परिवार से जुड़ी ₹42.8 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है। तोमर पर आरोप है कि उसने स्पूफ्ड वेबसाइट्स के ज़रिए 20 मिलियन डॉलर (लगभग ₹166 करोड़) की क्रिप्टो करेंसी की ठगी की थी।
जांच एजेंसी के मुताबिक, तोमर ने Coinbase जैसी प्रतिष्ठित क्रिप्टो एक्सचेंज वेबसाइट की हूबहू नकल तैयार कर सर्च इंजन में ऊपर दिखाया। लॉगिन विफल दिखाकर उपयोगकर्ताओं को फर्जी कॉल सेंटर से जोड़ा गया, जहां से ठगों ने उनके वॉलेट्स पर नियंत्रण कर लिया।
इसके बाद क्रिप्टो संपत्तियों को P2P प्लेटफॉर्म पर बेचकर भारतीय रुपये में बदला गया और दिल्ली-मुंबई के खातों में ट्रांसफर कर संपत्तियां खरीदी गईं। ED ने बताया कि भारत में ₹600 करोड़ की क्रिप्टो कन्वर्ज़न का पता चला है। फरवरी में दिल्ली और मुंबई में छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद हुए।
तोमर को अमेरिका के शार्लोट कोर्ट ने अक्टूबर 2024 में दोषी ठहराया था। उसने महंगी गाड़ियों, लग्ज़री घड़ियों और विदेश यात्राओं पर मोटी रकम खर्च की थी। गिरफ्तारी दिसंबर 2023 में अटलांटा एयरपोर्ट से हुई थी।