नई दिल्ली-28 जुलाई 2025 ,संसद में जारी मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई मुद्दों पर जवाबदेही की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि INDIA गठबंधन संसद में जनता के अधिकारों की आवाज़ उठाता रहेगा।
उन्होंने SIR (Statewide Integrated Roll) को लोकतंत्र के खिलाफ साजिश करार देते हुए कहा, “पूरे देश में SIR लागू करवाकर कमज़ोर वर्गों से उनका वोटिंग का अधिकार छीना जा रहा है। यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। लोकतंत्र और संविधान पर RSS-BJP की मनुवादी मानसिकता हावी नहीं होने दी जाएगी।”
कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले पर विशेष सत्र की मांग करते हुए कहा, “हमारी चिंता निर्दोष नागरिकों की मौत को लेकर है। सरकार को जवाब देना चाहिए कि हमले के वक्त सुरक्षा क्यों नहीं थी और इसके लिए जिम्मेदार कौन है?”
कांग्रेस नेता तनुज पुनिया ने भी सरकार से ऑपरेशन सिंदूर और विदेशी नीति पर पारदर्शिता की मांग की। उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री के बयान ने चिंता बढ़ाई है, जिसमें कहा गया कि ऑपरेशन से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी गई थी।” साथ ही उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को भारत की संप्रभुता पर हमला बताया।
तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद जोथिमणि सेनिमलाई ने SIR मुद्दे को लोकतंत्र की पारदर्शिता से जुड़ा बताते हुए कहा, “बिहार में SIR के चलते 65 लाख से अधिक मतदाताओं का नाम बिना किसी सार्वजनिक जानकारी के हटा दिया गया। हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को जवाब देने का निर्देश देगा।”
उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा, “अगर हर बात में ट्रंप दावा करें कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापारिक दबाव डालकर युद्ध रोका, तो सवाल उठता है — भारत का प्रधानमंत्री कौन है? मोदी या ट्रंप?” कांग्रेस ने चेताया कि अगर सरकार जवाब नहीं देती, तो वे सड़क से संसद तक आंदोलन जारी रखेंगे।