नई दिल्ली, 25 सितंबर 2025
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 में होने वाली कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की अस्थायी डेटशीट जारी कर दी है। इन परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 के बीच किया जाएगा।
विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम
इस अवधि में कक्षा 10 और 12 की मुख्य परीक्षाओं के साथ-साथ कक्षा 12 के खेल कोटे के विद्यार्थियों की परीक्षाएं, कक्षा 10 की अतिरिक्त बोर्ड परीक्षाएं और कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं भी शामिल होंगी। यानी पूरे पांच महीने तक चरणबद्ध तरीके से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
छात्रों की संख्या और वैश्विक उपस्थिति
इस बार लगभग 45 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें भारत के अलावा 26 विदेशी देशों में स्थित सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के छात्र भी शामिल हैं। कुल 204 विषयों में परीक्षाएं होंगी, जिससे यह दुनिया की सबसे बड़ी स्कूल परीक्षा व्यवस्थाओं में से एक साबित होगी।
मूल्यांकन प्रक्रिया और समय सीमा
सीबीएसई ने इस बार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की स्पष्ट समय सीमा तय की है। हर विषय की परीक्षा के करीब 10 दिन बाद कॉपी जांच शुरू होगी और 12 दिनों के भीतर इसे पूरा कर लिया जाएगा। उदाहरण के लिए, अगर कक्षा 12 की भौतिकी परीक्षा 20 फरवरी को होगी तो उसकी जांच 3 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च तक पूरी कर दी जाएगी। इससे नतीजों की घोषणा समय पर सुनिश्चित हो सकेगी।
अस्थायी डेटशीट, अंतिम सूची बाद में
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अभी जारी की गई डेटशीट टेंटेटिव (अस्थायी) है। स्कूलों की ओर से पंजीकृत छात्रों की अंतिम सूची मिलने के बाद ही इसे पक्का किया जाएगा। तब तक छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की गई है कि वे इसे अपनी तैयारी का आधार मानें और उसी हिसाब से पढ़ाई की रणनीति बनाएं।