

धन का भविष्य: प्रतिस्पर्धा नहीं, परिवर्तन की दिशा — क्रिप्टोकरेंसी की भूमिका
लेखक: साक्षी जोशी एवं डॉ. शिवानी चौधरी, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली NCR इतिहास गवाह है कि हर बड़ा परिवर्तन प्रारंभ में संदेह और भय के साथ आया है। चाहे वह राजनीतिक क्रांति रही हो, तकनीकी आविष्कार या सामाजिक सुधार—हर युग में नवाचार का स्वागत पहले विरोध से हुआ। मुद्रा की यात्रा भी इससे अलग नहीं रही।