

भोपाल में झीलों के सूखने से तापमान में हो रही तेज़ वृद्धि
भोपाल, जो कभी ‘झीलों का शहर’ कहलाता था, अब जल संकट की चपेट में है। अपर और लोअर लेक समेत शहर की 14 में से 9 झीलें या तो सूख चुकी हैं या बुरी तरह प्रदूषित हो गई हैं। इसका असर सिर्फ जल आपूर्ति पर नहीं, बल्कि पूरे शहर के माइक्रो-क्लाइमेट पर पड़ रहा है।