

खेलों की भूमि हरियाणा: मिट्टी में पसीने की महक, हाथों में तिरंगा, और जीत की गौरवगाथा”
नई दिल्ली । 4 अगस्त 2025 भारत के खेल मानचित्र पर अगर किसी राज्य ने खुद को सबसे चमकदार सितारे की तरह उभारा है, तो वह है हरियाणा। मात्र 1.34% जनसंख्या और कुल क्षेत्रफल के लिहाज़ से छोटा राज्य होते हुए भी, हरियाणा ने खेलों के क्षेत्र में जो उपलब्धियां दर्ज की हैं, वे अभूतपूर्व