Home » National » धर्म नहीं, धंधा करती है बीजेपी, वक्फ पर लगा है सुप्रीम तमाचा : संजय सिंह

धर्म नहीं, धंधा करती है बीजेपी, वक्फ पर लगा है सुप्रीम तमाचा : संजय सिंह

Facebook
WhatsApp
X
Telegram

दिल्ली 15 सितम्बर 2025

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश को केंद्र सरकार के लिए एक बड़ा झटका करार दिया है। उन्होंने इसे “मोदी सरकार पर सुप्रीम तमाचा” बताया और आरोप लगाया कि सरकार ने वक्फ संपत्तियों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपने की कोशिश की थी, जिसे शीर्ष अदालत ने नकार दिया।

संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश संविधान की धारा 25 और 26 के अनुरूप है, जो सभी धर्मों को अपने धार्मिक मामलों के प्रबंधन का अधिकार देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने विपक्ष की सलाहों को नजरअंदाज करते हुए गैर-संवैधानिक बिल पर चर्चा कराकर संसद का समय बर्बाद किया।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि ऐसे बिल जैन मंदिरों, गुरुद्वारों, चर्चों और हिंदू मंदिरों को कब्ज़ाने के लिए भी लाए जा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने मुंबई में 90 साल पुराने जैन मंदिर के तोड़े जाने का जिक्र करते हुए भाजपा पर धर्मस्थलों पर हमला करने का आरोप लगाया।

संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह धर्म नहीं, धंधे का काम कर रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अयोध्या में रक्षा मंत्रालय की 13 हजार एकड़ ज़मीन अडानी को व्यापार करने के लिए दे दी गई और बिहार में 1050 एकड़ ज़मीन मात्र एक रुपये में सौंप दी गई। उनका कहना था कि भाजपा देश की धार्मिक और सरकारी ज़मीनों को अपने पूंजीपति मित्रों की जेब में डाल रही है।

इस दौरान संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में एसआईआर के नाम पर चल रही गड़बड़ियों को भी उजागर किया। उन्होंने बताया कि महोबा ज़िले में एक ही घर से 243 वोट और दूसरे घर से 185 वोट दर्ज पाए गए। उन्होंने तंज कसा कि किसी राजा-महाराजा का घर भी इतना बड़ा नहीं होता कि एक ही छत के नीचे सैकड़ों वोटर रह सकें।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पंचायत चुनाव से पहले करीब एक करोड़ वोट कटवाने और फर्जी वोट जोड़ने की साज़िश कर रही है। भाजपा जनता के बीच अपना आधार खो चुकी है और अब चुनाव जीतने के लिए वोट चोरी का सहारा लेना चाहती है। इस दौरान उन्होंने आप कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर गड़बड़ी पर सतर्क रहें और तुरंत पार्टी को सूचित करें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेगी और भाजपा की हर साज़िश को नाकाम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *