नई दिल्ली 22 सितंबर 2025
बिहार की सियासत में अपनी खोई हुई ज़मीन वापस पाने की जद्दोजहद में जुटी कांग्रेस अब बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की विस्तारित बैठक पटना के ऐतिहासिक सदाकत आश्रम में होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
यह बैठक न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश की राजनीति में अहम मानी जा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति को धार देने और संगठन को मजबूती देने की कोशिश करेगी। कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि बिहार जैसे अहम राज्य में पकड़ मजबूत किए बिना केंद्र की सत्ता तक पहुंचना आसान नहीं है।
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, इस बैठक में गठबंधन की संभावनाओं, वोट शेयर बढ़ाने की रणनीति, और युवाओं-महिलाओं को साधने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही संगठन के निचले स्तर तक संदेश पहुंचाने और जनता के मुद्दों पर संघर्ष तेज़ करने की रूपरेखा तय की जाएगी।
सदाकत आश्रम का ऐतिहासिक महत्व भी इस बैठक को खास बनाता है। यही वह जगह है, जहां आज़ादी के आंदोलन और बाद की राजनीति की कई अहम रणनीतियाँ बनीं। अब कांग्रेस फिर से उसी ज़मीन से बिहार की राजनीति को साधने की कोशिश कर रही है। यह बैठक सिर्फ चुनावी रणनीति भर नहीं होगी, इसमें भाजपा-जेडीयू सरकार की नीतियों और फैसलों पर कड़ा हमला बोलने की रूपरेखा भी तय होगी।