Home » National » बिहार डिप्टी सीएम वोटर आईडी विवाद के बीच अखिलेश का यूपी पर हमला, बोले—‘सीएम ने कराई वोट लूट’

बिहार डिप्टी सीएम वोटर आईडी विवाद के बीच अखिलेश का यूपी पर हमला, बोले—‘सीएम ने कराई वोट लूट’

Facebook
WhatsApp
X
Telegram

नई दिल्ली 11 अगस्त 2025

बिहार के डिप्टी सीएम से जुड़े वोटर आईडी विवाद के बीच, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने दावा किया कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान हुआ है और इसमें सत्ता पक्ष की सीधी मिलीभगत रही।

अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश में वोट लूट को मुख्यमंत्री ने खुद संरक्षण दिया। अधिकारियों पर दबाव डालकर और प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया गया। ऐसे हालात में निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कैसे की जा सकती है?” उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि वह इस मामले में तत्काल जांच कर कार्रवाई करे, ताकि जनता का भरोसा बहाल हो सके।

सपा प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ वोटर आईडी को लेकर विवाद गरमाया हुआ है और विपक्ष इसे चुनावी धांधली का बड़ा उदाहरण बता रहा है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा न सिर्फ बिहार बल्कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी ‘लोकतंत्र की हत्या’ कर रही है।

उन्होंने कहा, “जब सत्ता में बैठे लोग ही कानून तोड़ने लगें, तो जनता का अधिकार छिन जाता है। वोट की ताकत जनता की सबसे बड़ी शक्ति है, लेकिन भाजपा इसे भी हड़पने पर तुली हुई है।”

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह बयान आने वाले दिनों में सपा और भाजपा के बीच टकराव को और तेज कर सकता है, खासकर तब जब विपक्ष चुनावों में पारदर्शिता और निष्पक्षता को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *