समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बिहार के आरा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का मजाक उड़ाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतवासी पिछले 40,000 वर्षों से एक ही DNA साझा कर रहे हैं। अखिलेश ने इसे राजनीतिक हथियार बनाते हुए कहा, “अवध के बाद अब मगध।”
BJP के पिछले चुनावी नुकसान का तंज
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में BJP के चुनावी पराजयों का हवाला देते हुए बिहार में समान हार की बात कही। उन्होंने कहा, “हमारी सामाजिक न्याय की लड़ाई 5,000 वर्षों पुरानी है, लेकिन BJP और RSS इसे 40,000 वर्षों पुराना बता रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में अवधी क्षेत्रों में BJP को हार मिली। अब मगध से उन्हें बाहर करना समय की मांग है।”
तेजस्वी यादव को समर्थन का ऐलान
अखिलेश ने बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “तेजस्वी बिहार के युवाओं को रोजगार देने का वादा कर रहे हैं, जिससे मजबूरी में पलायन रोका जा सके। अगर तेजस्वी जीतते हैं तो BJP को बिहार छोड़ना पड़ेगा।”
केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर आरोप
अखिलेश ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र “हमें डराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से डर रहा है”। उन्होंने किसानों की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र ने उनकी आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन वास्तविकता में किसान बर्बाद हो गए। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर भी “जुगाड़ करके BJP के पक्ष में चुनावों को प्रभावित करने” का आरोप लगाया और इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ताओं से वोटर अधिकार सुरक्षित करने का आह्वान किया।
इतिहास की याद दिलाई
अखिलेश ने 1990 के राम रथ यात्रा के दौरान LK अडवानी की समस्तीपुर में गिरफ्तारी की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उस समय रथ यात्रा रोकी गई थी, लेकिन राजनीतिक संघर्ष के बीच अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में बदलाव संभव है।