Home » National » बलात्कार-मामले में फरार AAP विधायक ऑस्ट्रेलिया भाग गए, बोले- जमानत मिलते ही लौटूंगा’

बलात्कार-मामले में फरार AAP विधायक ऑस्ट्रेलिया भाग गए, बोले- जमानत मिलते ही लौटूंगा’

Facebook
WhatsApp
X
Telegram

पटियाला/ चंडीगढ़ 9 नवंबर 2025

पंजाब के पटियाला जिले के सनौर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित Harmeet Singh Pathanmajra (आम आदमी पार्टी) एक गंभीर आरोपो की चपेट में हैं। उन पर एक महिला द्वारा बलात्कार, धोखाधड़ी व आपराधिक धमकी का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन विधायक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कथित रूप से भारत से भागने का रास्ता अपनाया है। 

8 नवंबर 2025 को एक ऑस्ट्रेलिया-आधारित पंजाबी वेब-चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा कि “मैं अभी ऑस्ट्रेलिया में हूँ और जमानत मिलते ही लौटूंगा।” उन्होंने आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई उन्हें पकड़ने में अब तक सफल नहीं हुई है। 

पंजाब पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापे मारे, और एक स्थान पर हरियाणा के करनाल जिले की डबरी गांव में कार्रवाई के दौरान गोली-बारी व पत्थरबाजी की बात सामने आई थी। वहां से विधायक भाग निकले थे। 

इसके बाद पटियाला की अदालत ने उन्हें 12 नवंबर तक पेश होने का निर्देश जारी किया है, यदि वह नहीं आए तो उन्हें घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी और संपत्तियों को अटैच करने का आदेश भी आ सकता है। 

इस पूरे घटनाक्रम ने पंजाब पुलिस और राज्य सरकार की कार्य-प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि किस प्रकार एक विधायक गंभीर आरोपों के बावजूद फरार हो गया और अब विदेश में बैठकर बयान दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *