Home » National » मदीना से उठी मोहब्बत की दुआ — मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज की सेहत के लिए मांगी दुआ, वीडियो हुआ वायरल

मदीना से उठी मोहब्बत की दुआ — मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज की सेहत के लिए मांगी दुआ, वीडियो हुआ वायरल

Facebook
WhatsApp
X
Telegram

मदीना/ नईं दिल्ली 14 अक्टूबर 2025

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जो धर्म से ऊपर इंसानियत का सबसे खूबसूरत संदेश दे रहा है। एक मुस्लिम युवक ने पवित्र नगरी मदीना जाकर प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की अच्छी सेहत और दीर्घायु के लिए दुआ मांगी। इस वीडियो ने कुछ ही घंटों में लाखों दिल जीत लिए हैं।

वीडियो में युवक को रोशन हरम की रोशनी में हाथ उठाकर महाराज की सलामती के लिए दुआ करते देखा जा सकता है। वह कहता है — “महाराज जी भारत की आत्मा हैं, उनके स्वस्थ रहने से लाखों लोगों को मार्गदर्शन और सुकून मिलता है। मैंने अल्लाह से उनकी सेहत और लम्बी उम्र की फरियाद की है।”

इस मानवीय gesture पर लोग सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा — “यही है असली भारत, जहां एक मुसलमान संत के लिए दुआ करता है।” तो किसी ने कहा — “प्रेमानंद महाराज के नाम में प्रेम है और उस प्रेम ने सीमाओं को मिटा दिया।”

वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और यह देशभर में “एकता की मिसाल” बन गया है।

धर्म, जाति और भाषा से परे यह संदेश साफ है — जब दिल साफ हो तो दुआ हर दिल तक पहुंचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *