Home » National » पटना में कांग्रेस की CWC बैठक: वोट चोरी पर राष्ट्रव्यापी हुंकार, खड़गे–सोनिया–राहुल की मौजूदगी से बढ़ेगा सियासी तापमान

पटना में कांग्रेस की CWC बैठक: वोट चोरी पर राष्ट्रव्यापी हुंकार, खड़गे–सोनिया–राहुल की मौजूदगी से बढ़ेगा सियासी तापमान

Facebook
WhatsApp
X
Telegram

पटना, 24 सितंबर 2025 

 बिहार की ऐतिहासिक धरती पर कांग्रेस आज अपनी विस्तारित कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक करने जा रही है। जगह चुनी गई है सदाकत आश्रम, जिसने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर कई लोकतांत्रिक आंदोलनों तक इतिहास रचा है। कांग्रेस का दावा है कि इस बैठक से उठी गूंज अब पूरे देश में लोकतंत्र की रक्षा का बिगुल बनेगी।

इस अहम बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इन नेताओं की मौजूदगी से साफ है कि कांग्रेस इस बैठक को प्रतीकात्मक नहीं बल्कि निर्णायक मोड़ के रूप में देख रही है।

बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा होगा “वोट चोरी” यानी चुनावी धांधली का मुद्दा। कांग्रेस ने इसके खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन और सिग्नेचर कैंपेन छेड़ रखा है, जिस पर पटना की इस बैठक में गहन रणनीति बनेगी। पार्टी का मानना है कि लोकतंत्र की जड़ें तभी मजबूत होंगी जब चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी और ईमानदार होगी।

इसके अलावा, बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी अहम चर्चा होगी। कांग्रेस बिहार की सियासत में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है और विपक्षी ताकतों को एकजुट कर राज्य में नई ऊर्जा भरने का इरादा रखती है। सदाकत आश्रम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि कांग्रेस को यह संदेश देने का अवसर दे रही है कि वह लोकतंत्र की असली लड़ाई यहीं से छेड़ रही है। कांग्रेस का सीधा संदेश है कि पटना के सदाकत आश्रम से उठी आवाज़ पूरे देश में गूंजेगी और वोट चोरी के खिलाफ निर्णायक जंग का आगाज़ करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *