नई दिल्ली 22 सितंबर 2025
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाला अब और गंभीर होता जा रहा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस की रोजाना सुनवाई का आदेश दिया है।
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मिसा भारती समेत परिवार के कई सदस्यों पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने नौकरी देने के बदले लोगों से जमीन ली, जिसे बाद में परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया। ईडी का दावा है कि इन जमीन सौदों के जरिए करोड़ों की बेनामी संपत्ति बनाई गई।
अदालत ने कहा है कि मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए अब रोजाना सुनवाई होगी, ताकि इसे समय पर निपटाया जा सके। माना जा रहा है कि इससे लालू परिवार के लिए कानूनी संकट और गहरा सकता है।
गौरतलब है कि सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियां इस केस की जांच कर रही हैं। सीबीआई पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जबकि ईडी की कार्रवाई ने इस केस को और पेचीदा बना दिया है। लालू यादव परिवार इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बता रहा है और इसे विपक्ष को दबाने की साजिश करार दे रहा है। साफ है कि ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले पर अब सियासत और तेज़ होगी, क्योंकि रोजाना की अदालत सुनवाई से इस केस का हर पहलू सार्वजनिक चर्चा का हिस्सा बनेगा।