बिहार का संसाधन लेकिन बिहार जनता की जनता को मिलेगी महंगी बिजली
नई दिल्ली 15 सितंबर 2025
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार से जाते-जाते निजी फायदा उठाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता और AICC मीडिया व पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार की जमीन पर बनने वाले 2,400 मेगावॉट के बिजली प्रोजेक्ट का नियंत्रण अपने दोस्त गौतम अडानी को दे दिया। यह प्रोजेक्ट बजट में 21,400 करोड़ रुपए के साथ घोषित हुआ था और उस वक्त कहा गया था कि सरकार खुद इसे लगाएगी। लेकिन बाद में सरकार ने हाथ खड़े कर दिए और प्रोजेक्ट अडानी को सौंप दिया गया।
खेड़ा ने आरोप लगाया कि बिहार की जमीन, बिहार के पैसे और बिहार के कोयले से बने इस प्रोजेक्ट से निकलने वाली बिजली बिहार के लोगों को 6.75 रुपए प्रति यूनिट में बेची जाएगी। जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लिए यही दर 3 से 4 रुपए प्रति यूनिट है। उन्होंने इसे “डबल लूट” करार दिया और कहा कि मोदी सरकार अपने दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए बिहार की जनता और संसाधनों को कीमत चुकाए बिना सौंप रही है।
खेड़ा ने कहा, “BJP पहले ‘एक पेड़, मां के नाम’ जैसा प्रचार करती है। लेकिन वही जमीन जिसे किसान अपनी मां के समान मानते हैं, उसे केवल 1 रुपए में अडानी को दे दिया गया। किसानों को धमकाकर जबरदस्ती दस्तखत करवाए गए। अब वही जमीन और उससे मिलने वाली बिजली बिहार के लोगों को महंगी बेची जा रही है। यह न केवल अन्याय है बल्कि बिहार को ‘बीमारू राज्य’ बनाने जैसी नीति है।”
उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाया कि इतने गंभीर मुद्दों पर क्यों चर्चा नहीं होती और क्यों इन मामलों पर कोई सार्वजनिक डिबेट आयोजित नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि सारी जानकारी कांग्रेस ने मीडिया के सामने रख दी है और अब यह पूरी तरह से देश की मीडिया और बिहार की जनता पर निर्भर है कि वे इस मामले को समझें और प्रतिक्रिया दें।