Home » International » चीन ने मिलिट्री परेड में दिखाई सैन्य ताकत, जिनपिंग बोले- “हम धमकियों से डरने वाले नहीं”

चीन ने मिलिट्री परेड में दिखाई सैन्य ताकत, जिनपिंग बोले- “हम धमकियों से डरने वाले नहीं”

Facebook
WhatsApp
X
Telegram

बीजिंग 3 सितम्बर 2025

बीजिंग में आयोजित भव्य मिलिट्री परेड में चीन ने अपनी सैन्य शक्ति का ऐसा प्रदर्शन किया जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। इस परेड में उन्नत मिसाइलें, लड़ाकू विमान, ड्रोन और आधुनिक हथियारों की झलक देखने को मिली। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस अवसर पर कहा कि चीन किसी भी तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं है और अपनी संप्रभुता एवं हितों की रक्षा हर हाल में करेगा।

जिनपिंग का सख्त संदेश

अपने संबोधन में शी जिनपिंग ने अमेरिका और पश्चिमी देशों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा – “कोई भी ताकत हमें दबा नहीं सकती। चीन शांति का पक्षधर है लेकिन अगर हमारे राष्ट्रीय हितों को चुनौती दी गई तो हम पीछे नहीं हटेंगे।”

ताकत का प्रदर्शन

परेड में चीन ने अपनी नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM), हाइपरसोनिक हथियार और अत्याधुनिक J-20 स्टील्थ फाइटर जेट दिखाए। इसके अलावा नौसेना की शक्ति, साइबर वारफेयर तकनीक और ड्रोन बेड़े की झलक भी प्रस्तुत की गई।

कौन-कौन से विश्व नेता रहे मौजूद

इस परेड में कई देशों के नेता और प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें रूस, पाकिस्तान, ईरान, उत्तर कोरिया और मध्य एशियाई देशों के शीर्ष नेता विशेष रूप से मौजूद रहे। इन नेताओं की मौजूदगी से यह संदेश भी गया कि चीन अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ खड़ा है।

दुनिया की नजरें बीजिंग पर

विशेषज्ञों का कहना है कि चीन का यह शक्ति प्रदर्शन अमेरिका और उसके सहयोगियों को सीधा संदेश है। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच इस परेड ने यह साफ कर दिया कि चीन अपनी सैन्य क्षमता और राजनीतिक इच्छाशक्ति दोनों को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए है। कुल मिलाकर, बीजिंग की यह परेड सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि दुनिया के लिए एक संदेश थी – चीन अब वैश्विक मंच पर किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *