नई दिल्ली 28 अगस्त 2025
निकी भाटी ने आखिरी वक्त डॉक्टरों से कहा – ‘सिलेंडर ब्लास्ट से लगी थी आग’
नोएडा के बहुचर्चित ‘दहेज हत्या मामले’ में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता निकी भाटी ने मौत से पहले अपने बयान में डॉक्टरों को बताया था कि उसे आग सिलेंडर फटने की वजह से लगी थी। अब यह बयान मामले को बिल्कुल नई दिशा दे रहा है।
पुलिस का कहना है कि परिवार द्वारा लगाए गए दहेज उत्पीड़न और हत्या के आरोपों की जांच जारी है। वहीं, पीड़िता के आखिरी कथन को भी गंभीरता से देखा जा रहा है। जांच अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि क्या आग वास्तव में रसोई गैस सिलेंडर से लगी थी या घटना के पीछे कुछ और सच्चाई छुपी हुई है।
परिवार का आरोप है कि निकी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया और फिर जला कर मार दिया। दूसरी और, पीड़िता का अंतिम बयान इस केस को उलझा रहा है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।