17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए 8 चीते मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़े गए। भारत में 1952 में विलुप्त हो चुके चीता को पुनर्स्थापित करने का यह ऐतिहासिक प्रयास था। इस प्रोजेक्ट के तहत अफ्रीकी चीतों को भारत की जलवायु में बसाने के लिए विशेष देखभाल और रेडियो कॉलर से निगरानी की व्यवस्था की गई। यह परियोजना ‘Project Cheetah’ के तहत विश्व का पहला इंटर-कॉन्टिनेंटल वन्यजीव पुनर्वास कार्यक्रम है। बाद में कुछ चीतों की मौत भी हुई, जिससे बहस छिड़ी कि भारत की पारिस्थितिकी इसके लिए कितनी तैयार है।
