नई दिल्ली। 6 अगस्त 2025
कभी देश के सबसे रईस उद्योगपतियों में गिने जाने वाले अनिल अंबानी एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर हैं। रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के चेयरमैन से ईडी ने मंगलवार को 17,000 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन फ्रॉड के मामले में पूछताछ की। ये पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग ऐंगल से की गई, जिसमें जांच एजेंसी ने 35 ठिकानों पर छापेमारी कर 50 कंपनियों के रिकॉर्ड खंगाले और 25 लोगों से पूछताछ की है। माना जा रहा है कि अनिल अंबानी को फिर से बुलाया जा सकता है।
हालांकि कारोबारी गिरावट और कंपनियों के दिवालिया होने के बावजूद अनिल अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल आज भी चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास आज भी अरबों रुपये की संपत्तियां हैं।
अरबों की संपत्ति, फिर भी ईडी के घेरे में
पाली हिल, मुंबई के पॉश इलाके में स्थित अनिल अंबानी का 17 मंजिला आवास ‘Adobe’ करीब 5,000 करोड़ रुपये का बताया जाता है। 16,000 वर्ग फुट में फैले इस बंगले में हेलीपैड, जिम, स्विमिंग पूल, मल्टीपल लाउंज एरिया और लग्जरी कारों के लिए पार्किंग की विशेष सुविधा है।
इतना ही नहीं, उनके पास Bombardier Global Express XRS नाम का प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत करीब 311 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसमें तीन अलग-अलग केबिन जोन हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अनिल अंबानी के पास लग्जरी यॉट भी है, जिसकी कीमत लगभग 736 करोड़ रुपये है। उनके कार कलेक्शन में Rolls Royce Phantom, Lexus SUV, Audi Q7 और Mercedes GLK350 जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
लगातार बढ़ रही कानूनी मुश्किलें
बीते कुछ वर्षों में अनिल अंबानी की कई कंपनियां भारी कर्ज के बोझ तले दबकर दिवालिया हो चुकी हैं। इसके बावजूद, उनके शाही जीवन और चल-अचल संपत्तियों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इस बार ईडी की कार्रवाई सीधे बैंक लोन धोखाधड़ी से जुड़ी है, जिसमें सरकार गंभीरता से जांच कर रही है।
ईडी अब उन बैंकरों और कारोबारियों की भी जांच कर रही है, जो इस कथित घोटाले से जुड़े हो सकते हैं। आने वाले दिनों में पूछताछ का दायरा और भी बढ़ सकता है।
एक ओर अरबों की शाही संपत्तियों का स्वामी, दूसरी ओर मनी लॉन्ड्रिंग और लोन फ्रॉड की जांच — अनिल अंबानी की कहानी अब देश में चर्चित कॉर्पोरेट डील्स और वित्तीय घोटालों की सूची में एक और बड़ा नाम बन चुकी है। ईडी की टीम रिपोर्ट और जब्त दस्तावेजों की जांच में जुटी है और माना जा रहा है कि इस हाई प्रोफाइल मामले में आगे और बड़े खुलासे हो सकते हैं।