उत्तराखंड
19 जुलाई 2025
उत्तराखंड की धरती पर इतिहास रचा गया है। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड निवेश महोत्सव 2025 में हिस्सा लेते हुए कहा कि राज्य में ₹1 लाख करोड़ का निवेश अब सिर्फ कागज़ों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ज़मीन पर काम भी शुरू हो गया है। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की ओर से तैयार किए गए ₹1,271 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने साफ कहा कि अब कोई भी ताक़त उत्तराखंड के विकास को रोक नहीं सकती। यह वही देवभूमि है जहाँ एक ज्योतिर्लिंग, तीन शक्तिपीठ, चार धाम, पंच प्रयाग, पंच केदार और सप्त बद्री विराजमान हैं – इसकी धरती पर पूजन भी होगा और प्रगति भी।
अमित शाह ने बताया कि राज्य में इस निवेश से 81 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है और आने वाले समय में इससे करीब 2.5 लाख नए रोजगार के अवसर और बनेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कठिन पर्वतीय भूगोल और सीमित संसाधनों के बावजूद निवेशकों को आकर्षित किया, जो कि अपने आप में एक बड़ी सफलता है। जब 2023 में राज्य में वैश्विक निवेश सम्मेलन हुआ था, तब ₹3.56 लाख करोड़ के समझौते हुए थे। उस वक्त शाह ने कहा था कि असली काम तब होगा जब ये समझौते धरातल पर उतरेंगे – और आज वो समय आ चुका है।
गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में अब विकास केवल शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि छोटे शहरों और कस्बों तक भी पहुंच चुका है। राज्य सरकार ने पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन बनाकर काम किया है, जिससे यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी बनी हुई है और उद्योगों को भी बढ़ावा मिला है। उत्तराखंड में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं। योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और जैविक खेती को अब राज्य की तरक्की के चार मजबूत स्तंभ बनाए गए हैं। ये चारों चीज़ें यहां की मिट्टी, मौसम और परंपरा में पहले से ही मौजूद हैं – अब इन्हें व्यवस्थित तरीके से बड़े उद्योगों और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाएगा।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चारधाम यात्रा को सालभर चालू रखने का प्लान तैयार है। इसके तहत चार धामों तक हर मौसम में चलने वाली सड़कों का काम लगभग पूरा हो चुका है। श्री अमित शाह ने बताया कि कुछ लोग कोर्ट में जाकर इन सड़कों को रोकना चाहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के वकीलों की पूरी टीम सुप्रीम कोर्ट में लगाकर यह सुनिश्चित किया कि इन सड़क प