Home » National » ‘INDIA’ ब्लॉक की रणनीति बैठक से आम आदमी पार्टी दूर, बोली – अब हम गठबंधन का हिस्सा नहीं

‘INDIA’ ब्लॉक की रणनीति बैठक से आम आदमी पार्टी दूर, बोली – अब हम गठबंधन का हिस्सा नहीं

Facebook
WhatsApp
X
Telegram

नई दिल्ली, 19 जुलाई 2025

2024 लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ एक बार फिर सक्रियता दिखाने की कोशिश में है। सरकार को संसद के आगामी मानसून सत्र में घेरने के लिए आज गठबंधन की एक अहम ऑनलाइन बैठक बुलाई गई है, जिसमें तमाम प्रमुख दल हिस्सा लेंगे। लेकिन बैठक से पहले ही बड़ा झटका तब लगा जब आम आदमी पार्टी (AAP) ने स्पष्ट कर दिया कि वह अब ‘INDIA’ गठबंधन का हिस्सा नहीं है और इस बैठक में शामिल नहीं होगी।

AAP ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी की ओर से किसी प्रतिनिधि को न बैठक के लिए आमंत्रण मिला है और न ही उन्होंने बैठक में शामिल होने का निर्णय लिया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि AAP अब विपक्षी राजनीति में स्वतंत्र भूमिका निभाना चाहती है और खुद को इस बिखरे हुए गठबंधन से दूर रखेगी।

बैठक का मुख्य उद्देश्य संसद के भीतर सरकार के खिलाफ साझा रणनीति बनाना है, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, लोकतंत्र की स्थिति और कथित संस्थागत दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाने की योजना बनाई जाएगी। कांग्रेस, डीएमके, राजद, समाजवादी पार्टी, वामदल, झामुमो और अन्य सहयोगी दल इस ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे।

जानकारों के मुताबिक, INDIA गठबंधन की राजनीतिक धार अब कमजोर होती नजर आ रही है। पहले ही कई दलों ने आपसी मतभेदों के कारण दूरी बना ली है और अब AAP का बाहर होना इस खेमे के लिए और बड़ा झटका है।

AAP के निर्णय से यह संकेत भी मिलता है कि वह दिल्ली और पंजाब में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार से सीधे दो-दो हाथ करने की रणनीति पर काम कर रही है, बजाय किसी राष्ट्रीय विपक्षी मोर्चे का हिस्सा बनने के।

अब देखना यह होगा कि INDIA ब्लॉक इस स्थिति से कैसे निपटता है और क्या वह संसद में सरकार के खिलाफ कोई मजबूत, एकजुट आवाज बनकर उभर पाता है या फिर यह गठबंधन बिखराव की दिशा में और आगे बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *