चांदीपुर/नई दिल्ली
18 जुलाई 2025:
भारत ने अपनी सामरिक क्षमता का फिर प्रदर्शन करते हुए पृथ्वी-II और अग्नि-I जैसे कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया। ये परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से किए गए और स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड की निगरानी में संपन्न हुए।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों मिसाइलों ने सभी ऑपरेशनल और तकनीकी मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे देश की रणनीतिक ताकत और युद्ध तैयारियों की पुष्टि होती है। पृथ्वी-II मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 350 किलोमीटर है, जबकि अग्नि-I मिसाइल 700-900 किलोमीटर तक सटीक वार करने में सक्षम है।
ये परीक्षण भारत की परमाणु त्रिकोणीय रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो दुश्मनों को एक स्पष्ट संदेश देते हैं कि भारत अपनी सुरक्षा और आत्मरक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है।