नई दिल्ली
17 जुलाई 2025
संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि संसद की कार्यवाही शांतिपूर्वक चलाना सरकार की जिम्मेदारी है और इसके लिए विपक्ष के साथ आम सहमति बनाना आवश्यक है।
कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार का कर्तव्य है कि वह संसद का संचालन सौहार्दपूर्ण माहौल में करे। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार विपक्ष को नजरअंदाज कर मनमाने तरीके से विधेयक पेश करती है और बिना चर्चा के उन्हें पारित भी करवा देती है।
जयराम रमेश ने कहा कि जब तक सरकार और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं होगी, तब तक संसद का सुचारू संचालन संभव नहीं है। यह आम सहमति बनाना सरकार की जिम्मेदारी होती है, और ऐसा पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान भी होता रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में यह प्रक्रिया देखी है, लेकिन पिछले 11 वर्षों से संसद की परंपराओं का लगातार उल्लंघन हो रहा है।
कांग्रेस नेता ने सरकार पर लोकतंत्र को केवल बहुमत के सहारे चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम होती है और हर मुद्दे पर चर्चा कर समाधान निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में अचानक विधेयक लाकर बिना बहस के पारित कराना लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है और यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।