लोकतंत्र की पुकार: जब नोबेल विजेता मचाडो ने ट्रंप पर जताया भरोसा
काराकास 11 अक्टूबर 2025 जब वेनेज़ुएला की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरीना मचाडो ने यह कहा कि “अब पहले से ज़्यादा हम राष्ट्रपति ट्रंप पर निर्भर हैं,” तो यह सिर्फ किसी राजनीतिक समर्थन का बयान नहीं था — यह वैश्विक लोकतंत्र की एक गूंजती पुकार थी। मचाडो का यह कथन ऐसे दौर में आया…