10 साल बाद फिर दबाव: ईरान पर नए प्रतिबंध लगाकर परमाणु समझौते को झटका
न्यूयॉर्क 29 सितंबर 2025 संयुक्त राष्ट्र ने 2015 में हुए महत्वपूर्ण परमाणु समझौते (JCPOA) के ‘snapback’ तंत्र का उपयोग करते हुए, पुनः ईरान पर व्यापक प्रतिबंध लगाए हैं। इन प्रतिबंधों को दस वर्षों बाद फिर लागू किया गया है क्योंकि यूरोपीय ताकतों (ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी) ने आरोप लगाया कि ईरान परमाणु गतिविधियों में अनियमित…