ग्रैमी विजेता गीतकार ब्रेट जेम्स का विमान हादसे में निधन
नई दिल्ली 19 सितंबर 2025 नॉर्थ कैरोलिना में एक भीषण विमान दुर्घटना ने संगीत जगत को झकझोर कर रख दिया। मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गीतकार और कंट्री सॉन्गराइटर ब्रेट जेम्स (57 वर्ष) का विमान Cirrus SR22T अज्ञात कारणों से क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान पर सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई।…